रायपुर । खारुन नदी में डूबने से राजधानी के एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ खारुन नदी से लगे महादेवघाट के पास बने एनीकट में नहाने पंहुचा था।
तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया, जिसके बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने 3 घंटे के मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। मृतक का नाम गौरव वर्मा पिता शैलेन्द्र वर्मा 17 वर्ष खल्लारी चौक रायपुरा बताया जा रहा है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।