रायगढ़। कोरियर वितरण करने वाले एक युवक ने मोबाइल पर ऑन लाईन गेम के चक्कर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली निवासी छबि चौहान पिता कीर्तन चौहान 22 कोरियर बांटने का काम करता था। वह मोबाइल में ऑन लाईन गेम का आदी था। सुबह से ही अपने कमरे में बैठकर गेम खेल रहा था। इस बीच शाम करीब चार बजे अचानक उसने कमरे में फांसी लगा ली। उसकी मां ने छबि चौहान को फंदे पर लटका देख शोर मचाया।
अन्य लोगों की मदद से रस्सी को काटकर नीचे उतारा गया। तब तक उसकी स्थिति स्थिर थी। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
बुधवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।