भिलाई। शहर के देव बलोदा व जी केबिन के बीच बाइक में जा रहे युवक व उसके चार वर्षीय मौसेरे भाई का गला पतंग का मांझे में फंस गया और बाइक सहित दोनों गिर गए।
मांझा गले में फसनें से 18 वर्षीय अजय टांडेकर का नस कट गया। वहीं बाइक से गिरने के कारण मौसेरे भाई चार वर्षीय विहान भोंडेकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां अजय टांडेकर की मौत हो गई, वहीं विहान गंभीर रूप से घायल है। इधर, इस मामले में जीआरपी ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम बेलरगोंदी थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव निवासी अजय टांडेकर उर्फ अज्जू (18) अपनी मौसी के घर देवबलोदा चरोदा आया हुआ था। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने मौसेरे भाई विहान भोंडेकर (4) को लेकर जी केबिन की तरफ जा रहा था। देवबलोदा के पास मैदान में कुछ युवक पतंग उड़ा रहे थे। पतंग का मांझा अजय टांडेकर उर्फ अज्जू के गले में फंस गया।
अजय कुछ समय पाता, इसके पहले मांझे से उसका गला कट गया और वो बाइक समेत नीचे गिर गए। उसके पीछे बैठे विहान के सिर पर भी चोट आई। दोनों को फौरन लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ घंटे बाद अजय की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं विहान अब भी अस्पताल में भर्ती है। जीआरपी भिलाई-तीन ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है। जीआरपी थाना प्रभारी आरके बोरझा ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Very informative and funny! For further reading, check out: DISCOVER HERE. What’s your take?