छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

कांग्रेस के प्रकाश नायक को कारण बताओ नोटिस:राहुल गांधी की सभा में किया था हंगामा

रायपुर  । रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 8 फरवरी को रंगारपाली में राहुल गांधी की सभा में प्रकाश नायक ने VIP गेट से एंट्री न मिलने पर जमकर बवाल किया था। उन्होंने VIP गेट पर ही बैठक कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसके बाद उन्हें एंट्री दी गई थी।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हंगामे के बाद ही प्रदेश के सीनियर नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद अब उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी नोटिस में 8 फरवरी की घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि रंगारपाली कार्यक्रम स्थल पर व्हीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के साथ अर्मादित और अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए सामने आया है।

नोटिस में आगे लिखा है कि आपके इस व्यवहार के कारण कांग्रेस पार्टी संगठन की छवि धुमिल हुई है, जो पार्टी अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

पार्टी की ओर से जारी नोटिस का जवाब प्रकाश नायक को तीन दिन के भीतर पीसीसी को देना होगा। जिसमें उन्हें पूरी घटना का जिक्र करते हुए अपना पक्ष लिखाकर पार्टी को देना है इसके बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker