बस्तर सांसद महेश कश्यप की पहल से बीजापुर को रेलवे लाइन की मिलेगी सौगात , सांसद जी का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार -::- जिलाराम राणा
बीजापुर – बस्तर सांसद महेश कश्यप के प्रयास से बीजापुर में रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना शुरू होने जा रही है , बीजापुर के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जिलाराम राणा ने सांसद महेश कश्यप के प्रयासों की सराहना की है और उनका आभार व्यक्त किया है। इस परियोजना से बीजापुर के लोगों को बहुत फायदा होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी
एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जिलाराम राणा ने बताया कि डेड महीने पहले ही कलेक्टर अनुराग पांडे ने बीजापुर को रेलवे लाइन से जोड़ने की बात बस्तर सांसद महेश कश्यप से कही थी जिस पर बस्तर सांसद ने गम्भीरता से लेते हुए लोकसभा में बीजापुर के विकास के लिए महत्वपूर्ण इस रेल लाइन के मुद्दे को उठाया था जिस पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने डीपीआर सर्वे में लेते हुए बीजापुर के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की ।
रेल मंत्रालय ने राज्य को दो नई रेल लाइन की मंजूरी दे दी है। रेल लाइन की सौगात से अब बीजापुर भी तेज़ी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा। वहीं दूसरी रेल लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी। इसके लिए फाइनल सर्वे व डीपीआर तैयार करने के लिए रेल मंत्रालय ने 16.75 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।