छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा कल, दो पालियों में होगी आयोजित

रायपुर  । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन रविवार 11 फरवरी 2024 को किया जायेगा उक्त संबंध में बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्टरेट के दृष्टि सभाकक्ष में अधिकारीयों की बैठक ली। परीक्षा सबेरे 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक प्रारंभिक सामान्य ज्ञान परीक्षा एवं अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक (एप्टीट्यूड टेस्ट) कौशल परीक्षा आयोजित किया जायेगा। जिला बेमेतरा अंतर्गत उक्त परीक्षा में कुल 2181 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शासकीय पं. जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद बैद्य कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम स्कूल बेमेतरा, कुल 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा पिंकी मनहर को सम्पूर्ण परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है एवं पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा दिनांक को परीक्षा सामग्री पहुंचाने एवं केन्द्रों में नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने व आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों के लिए आवश्यकता अनुसार उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारीयों क़ो सख्त निर्देश दिए की परीक्षा में पारदर्शिता होनी चाहिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा उदासीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी द्य बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अपर कलेक्टर द्वेय डा.अनिल वाजपेयी, सी.एल.मार्कण्डेय, सहित केन्द्रो के प्राचार्य उपस्थित थे।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति सहित परीक्षा के 01 घण्टा पूर्व उपस्थित होने के निर्देश हैं। पहचान पत्र हेतु मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/आधार कार्ड एवं आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पहचान पत्र ही मान्य होगा। अतः अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्देशों का ध्यान से अवलोकन कर लें। मूल पहचान पत्र के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker