मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बीजापुर विकासखंड स्तरीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में धनोरा 11 हुआ विजेता। कल चारों ब्लॉक के विजेता टीमों का होगा फाइनल मुकाबला
बीजापुर – बीजापुर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज मिनी स्टेडियम बीजापुर में आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग से 4 टीम शामिल थे जिसमें धनोरा 11 और 7 स्टार शांतिनगर बीजापुर के बीच पहला क्रिकेट मैच हुआ जिसमें धनोरा 11 जीत गई। दूसरा मैच मॉर्निंग स्टार्स बीजापुर एवं जैतालूर के मध्य हुआ जिसमें मॉर्निंग स्टार्स बीजापुर विजेता हुआ। फाइनल मुकाबला धनोरा 11 और मॉर्निंग स्टार्स बीजापुर के मध्य में हुआ जिसमें धनोरा 11 ने इस मैच को जीत लिया।
महिला वर्ग से महिला सशक्तिकरण बीजापुर एवं कॉलेज 11 के मध्य मैच हुआ जिसमें कॉलेज 11 की टीम विजेता हुई। बीजापुर जिले के समस्त ब्लॉक से कल ब्लाक स्तरीय विजेता टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला होगा। आयोजक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गीत कुमार सिन्हा ने दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए खिलाड़ियों से मतदान करने और अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। इस मौके पर डालेंद्र देवांगन विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मेघराज वट्टी ए. डी.ई. ओ, के जी महेश्वर, एवं संकुल समन्वयक स्टाफ आदि उपस्थित थे।