टूटकर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आकर दो गांवों में 10 मवेशियों की मौत

बतौली। छत्तीसगढ़ के मैनपाट के ग्राम केसरा और पटपरिया में 19 मई सोमवार को दोपहर तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण 11,000 वोल्टेज के हाइटेंशन तार टूटकर गिर गई। जिससे दो गांवों में कुल 10 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम केसरा के किसान दीनानाथ यादव की 3 भैंसें करंट की चपेट में आकर मर गई। ग्राम पटपरिया में नेहरू यादव और रमा यादव के 3-3 मवेशी, जबकि मुन्ना यादव की 1 मवेशी की भी मौके पर मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब क्षेत्र में तेज हवा और बारिश के साथ मौसम अचानक बिगड़ गया, जिससे हाइटेंशन लाइन के तार टूटकर जमीन पर गिर पड़े।
बिजली प्रवाहित होने के कारण मवेशी तार के संपर्क में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। ग्रामीण गहरे सदमे में हैं, क्योंकि मवेशी उनके रोजगार और जीविका का प्रमुख साधन थे।
पीड़ित परिवारों ने की मुआवजे की मांग
किसानों को इस हादसे से हजारों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से त्वरित मुआवजा और सहायता की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि पुराने और जर्जर तारों की मरम्मत न होना हादसे का बड़ा कारण है।