ACCIDENT:दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की सड़क दुर्घटना में मौत
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर के पास हुआ। मृतकों की पहचान नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ इंस्पेक्टर रणवीर के रूप में हुई है।
#WATCH | Two Delhi Police inspectors died after their car rammed into a canter (truck) at around 11:30 pm last night near Kundali Border in Haryana’s Sonipat district. pic.twitter.com/bH8BmkxXCU
— ANI (@ANI) January 9, 2024
ये हादसा सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर देर रात हुआ। पिआऊ मनियारी में एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें वाहन सवार 2 दिल्ली के पुलिस इंस्पेक्टरों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर कुंडली थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। सोनीपत कुंडली थाना पुलिस हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के तमाम राज्यों में जमकर ठंड पड़ रही है। इस दौरान कोहरे की वजह से भी काफी एक्सीडेंट हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप गाड़ी लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो अलर्ट रहकर गाड़ी चलाएं और उसकी स्पीड धीमी रखें।
This article really captured my attention! The depth of information combined with the engaging writing style made it a pleasure to read. I’m curious to hear other readers’ thoughts on this topic. Feel free to check out my profile for more interesting discussions!