महासमुंद । बीती रात एन एच 53 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 10.30 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली झलप से मकान सेंटिग का सामान लेकर पतेरापाली जा रही थी। तभी एन एच 53 पर रायतुम के पास बाइक सवार को बचाने के प्रयास मे अनियंत्रित होकर पलट गयी।
ट्रैक्टर में सवार 06 लोगो मे से 02 की मौके पर ही मौत हो गयी व 02 गंभीर रुप से घायल हो गये एवं 02 को मामूली चोटे आई। सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंचकर घायल डेमन ठाकुर व प्रेम शंकर निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा पहुंचाया ।
मृतक प्रेम सिंग खडिया व धेनु ध्रुव को हाइवे पेट्रोकिंग 1033 की मदद से पिथौरा अस्पताल भेजवाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पटेवा पुलिस राहत कार्य के बाद मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।