रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में शनिवार की देर रात तक 31 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें कोरिया जिले में कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उसे बैकुंठपुर ब्लॉक के चरचा में होम आइसोलेशन पर रखा गया है। दो दिन पहले टेस्ट किया गया था, जिसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 31 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा रायगढ़ से 14, रायपुर से 10, बलौदाबाजार से 2, बालोद, धमतरी, जांजगीर सुख्जपुर और बस्तर से 1-1 मामले सामने सामने आए हैं। वहीं शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में चार हजार सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश की औसत पाजिटव दर 0.78 प्रतिशत है। अभी प्रदेश में कुल सक्रिय 66 पाजिटिव हैं। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में 10 कोरोना के मरीज मिले थे।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर.एस. सेंगर के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट बहुत माइल्ड है। ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ती, पर सावधानी की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने जानकारी दी है कि कोरिया जिले के बैकुंठपुर के कोविड अस्पताल में 93 और चरचा में 50 बेड का कोविड अस्पताल तैयार है।
संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए क्या करें और क्या ना करें
क्या करें
- – मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- – छींकते और खांसते समय मुंह और नाक को रुमाल या कपड़े से अवश्य ढकें।
- – तरल पदार्थ पिएं।
- – आंख और नाक को छूने से बचें।
- – बुखार और बदन दर्द महसूस होने पर पैरासिटामोल ले।
- क्या ना करें
- – हाथ ना मिलाएं एवं अन्य संपर्क अभिवादनों का उपयोग ना करें।
- – डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक्सर या अन्य दवाएं ना लें।
- – दूसरों के साथ बैठकर भोजन ना करें।
- – सार्वजनिक जगहों पर ना थूकें ।