भारत को दहलाने की फिराक में ISIS, एनआईए ने 41 ठिकानों पर रेड मार किया नाकाम; 13 गिरफ्तार…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों ने आज सुबह-सुबह महाराष्ट्र और कर्नाटक में 41 ठिकानों पर छापेमारी की है।
यह छापेमारी इस्लामिक स्टेट आतंकी साजिश मामले में की गई है। कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अभी भी छापेमारी चल रही है।
वहीं, महाराष्ट्र में पुणे, ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा भयंदर में रेड मारी जा रही है। एनआईए के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में आईएसआईएस की संलिप्तता के साथ एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है।
जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध व्यक्तियों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
उन्होंने कहा, इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ ली। उन्हें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में शामिल पाया गया।
उन्होंने बताया कि नेटवर्क का इरादा भारतीय धरती पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना था।
This article was a fantastic blend of information and insight. It really got me thinking. Let’s dive deeper into this topic. Click on my nickname for more thought-provoking content!