देशब्रेकिंग न्यूज़
Trending
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष मिशन की सफलता को लेकर ‘स्टार्टअप’ को बधाई दी
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरिक्ष स्टार्टअप दिगंतारा को ‘मिशन एससीओटी’ की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह अंतरिक्ष जागरूकता बढ़ाने की दिशा में बढ़ते भारतीय अंतरिक्ष उद्योग का एक महत्वपूर्ण योगदान है।
फर्म ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि उसके मिशन ने अपने ‘ग्राउंड स्टेशन’ से सफलतापूर्वक संपर्क स्थापित कर लिया है, सौर पैनल तैनात किए गए हैं, बिजली का स्तर सकारात्मक है, और स्थिरीकरण बिंदु पर है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मिशन एससीओटी की सफलता के लिए भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप को बधाई। यह अंतरिक्ष जागरूकता बढ़ाने की दिशा में प्रगति करते भारतीय अंतरिक्ष उद्योग का एक महत्वपूर्ण योगदान है।