छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

निकाय चुनाव : रायपुर-बिलासपुर में सबसे कम मतदान, रायगढ़ में सर्वाधिक…

रायपुर । छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों समेत सभी 167 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न हो गया है। मतदान का समय शाम 5 बजे समाप्त हो गया, लेकिन कई केंद्रों पर लाइन में लगे मतदाताओं को वोट डालने का अवसर दिया गया।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे तक 66% मतदान दर्ज किया गया था, जबकि अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतिम आंकड़ा 70% से अधिक पहुंच सकता है।
कम मतदान वाले जिलों में राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर शामिल
मतदान के जिलावार आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मतदान रायगढ़ जिले में हुआ, जहां लगभग 71% लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके विपरीत, प्रदेश के सबसे जागरूक और शैक्षणिक रूप से उन्नत जिलों में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया।

राजधानी रायपुर में शाम 4 बजे तक मात्र 47% और बिलासपुर में 48% मतदान हुआ। यह दोनों जिले पहले भी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कम मतदान के लिए चर्चा में रहे हैं।

चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही आधिकारिक और अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker