मलाइका अरोड़ा करेंगी दूसरी शादी
नईदिल्ली। झलक दिखला जा 11 अपने प्रतियोगियों के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे हुए है। डांस परफॉर्मेंस के अलावा शो में जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी को भी मस्ती मजाक करते देखा जा सकता है। अब शो के आधिकारिक चैनल द्वारा अपलोड किए गए एक हालिया वीडियो में फराह खान, मलायका अरोड़ा से उनकी शादी की के बारे में सवाल करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा और फराह खान का ये वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है। वहीं मलाइका अरोड़ा के दिए जवाब ने सो लोगों के बीच हलचल मचा दी है।
वीडियो में फराह खान को एक कार्ड से अपनी साथी जज मलाइका अरोड़ा से कई सवाल पूछते हुए दिखाया गया है। वह शुरू करती हैं, ‘2024 में मलाइका क्या आप सिंगल पेरेंट-कम-एक्ट्रेस से डबल पेरेंट-कम-एक्ट्रेस बनने वाली हैं? मलाइका हंस कर कहती है कि इसका मतलब क्या है? क्या इसके लिए मुझे किसी को अपनी गोद में उठाना होगा? इसका क्या मतलब है? सभी एक्ट्रेस की बातें सुनकर हंस पड़े। शो ‘झलक दिखला जा 11 की होस्ट गौहर खान कहती हैं कि ‘इसका मतलब है क्या आपकी 2024 में शादी होने वाली है? बिना सोचे मलाइका अरोड़ा तुरंत जवाब देती है। अगर कोई है तो 100त्न मैं शादी कर लूंगी। जवाब सुन हैरान फराह खान बोलती हैं, ‘कोई हैं क्या नहीं बहुत हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आगे बताती हैं, ‘नहीं, मेरा मतलब है कि कोई पूछेगा शादी के लिए तो मैं कर लूंगी शादी। मलाइका अरोड़ा का जवाब सुनकर हर कोई हंसने लगता है और अरशद वारसी कहते हैं, ‘ये तरीका गलत है। मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘मलाइका ने दिया एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल का जवाब! देखिए झलकदिखलाजा11, शनि-रविवार, रात 9:30 बजे सिर्फ प्तसोनीएंटरटेनमेंटटेलीविजन पर। बता दें कि झलक दिखला जा 11 प्रत्येक शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होता है।
Excellent content! The way you explained the topic is impressive. For further details, I recommend this link: EXPLORE FURTHER. What do you all think?