रायपुर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर में साईंस कॉलेज ग्राउंड में 25 से 31 जनवरी 2024 को स्वदेशी मेले को आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 को स्वदेशी भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से मेला आयोजन समिति के संयोजक अमर बंसल और सहसंयोजक ललित जैन और नवीन शर्मा एवं स्वदेशी मेला महिला प्रमुख शताब्दी पांडेय और सह महिला प्रमुख सुनीता चन्सोरिया को बनाया गया।
कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा को बनाया गया। इस प्रथम बैठक में प्रमुख रुप से प्रवीण मैशरी, उमेश अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, जगदीश पटेल, सुब्रत चाकी, शीला शर्मा सहित स्वदेशी मेला के कार्यकर्ता शामिल थे। सीबीएमडी के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि इस वर्ष भी साईंस कॉलेज ग्राउंड में स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों के स्टॉल लगेंगें जिसमें स्वदेशी वस्तुओं का विकय होगा, साथ ही मेला स्थल पर प्रतिदिन बच्चों एवं महिलाओ के लिए विविध प्रतियोगिताएँ संपन्न होगी। यह आयोजन प्रतिवर्ष स्वदेशी जागरण मंच के तहत किया जाता है।
I enjoyed the humor in your piece! For further reading, check out: FIND OUT MORE. Let’s discuss!