सीएम विष्णु देव साय से ‘प्रकृति की ओर सोसायटी संस्था के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात
पोस्टर का विमोचन हुआ
रायपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 13,14 एवं 15 जनवरी 2024 ,को गांधी नेहरू उद्यान में प्रकृति की ओर सोसाइटी एवं सहयोगी उद्यानिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जिंदल स्टील एंड पावर एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय फल फूल सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हेतु मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने प्रकृति की ओर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन वर्लयानी एवं अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर संस्था के कार्यों से अवगत कराते हुए उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हेतु सादर आमंत्रित किया उन्होंने कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थिति होने की सहमति प्रदान की इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के पोस्टर का विमोचन भी किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी व जितेंद्र दोषी एवं प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वल्र्यानी, जयेश पिथालिया, निर्भय धाडीवाल, डी के तिवारी,प्रशांत साहू, जितेंद्र त्रिवेदी, पुरुषोत्तम चंद्राकर आदि सदस्य उपस्थित थे।
Excellent article! The depth of analysis is impressive. For those wanting more information, I recommend this link: FIND OUT MORE. Keen to see what others think!