कार डिवाइडर से टकराकर पलटी , 6 की मौत, 2 की हालत गंभीर

जमशेदपुर। नए साल की शुरुआत में ही जमशेदपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का अभी भी इलाज कराया जा रहा, जिनकी हालत गंभीर है। बता दें कि सभी लोग आदित्यपुर के रहने वाले बताए जा रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दरअसल, आदित्यपुर के रहने वाले सभी लोग एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई। हादसा काफी गंभीर था। इस हादसे में कार में सवार कुल पांच लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने तक कार सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने तीन अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया।