INLD Leader Dilbag Singh:आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी का छापा, हथियारों के साथ 5 करोड़ कैश बरामद
नई दिल्ली। हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। हरियाणा प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के पास से बड़ी मात्रा में नोट मिले हैं। इसके अलावा अवैध विदेशी हथियरों का जखीरा और पांच किलो सोना मिला है. दिलबाग सिंह के ठिकाने पर मिले नोटों की गिनती चल रही हैञ
ईडी की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा गया है। इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद बड़ी संख्या में कैश, सोना, विदेशी हथियार के साथ लगभग 100 बोतलें शराब की बोतलें भी बरामद की गई है। बता दें कि छापे के दौरान जो हथियार मिले हैं, वो मेड इन जर्मनी के हैं. इसके अलावा 300 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है। पिछले 24 घंटे से दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। उल्लेखनीय है कि अवैध माइनिंग के मामलों में कोर्ट के आदेश के बाद ईडी का यह बड़ा एक्शन है।
ईडी ने दिलबाग के तमाम ठिकानों पर की एक साथ छापेमारी
ईडी की टीम ने दिलबाग सिंह के तमाम ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. हरियाणा के यमुनानगर के साथ-साथ सोनीपत, करनाल, मोहाली, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में टीम छापेमारी कर रही है। बता दें कि करनाल में भाजपा नेता मनोज वधवा के घर ईडी ने छापेमारी की है, तो वहीं कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार, और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ईडी की टीम पहुंची है।
कौन हैं दिलबाग सिंह?
दिलबाग सिंह विधायक रह चुके हैं। 2009 में इन्होंने जीत हासिल की थी. मगर 2019 में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में वे हरियाणा के अमीर उम्मीदवारों में से एक थे। चुनाव के दौरान दिलबाग सिंह ने अपनी 34 करोड़ संपत्ति की घोषणा की थी। इनका ट्रांसपोर्ट और माइनिंग का बिजनेस है। दिलबाग सिंह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से साल 1994 के ग्रेजुएट हैं।