कानपुर । झांसी से कानपुर आ रही एक बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई जिससे उसमें सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 7 घायलों यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बस ओवरलोड था और गाड़ी की छत पर काफी सामान था जिस वजह से बस अनियंत्रित हुई थी। बस में करीब 20 यात्री बैठे हुए थे जिसमें से 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल सवारियों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र का है।