खेल

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान जमाएंगे शतक, पहले से है पक्का

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में गुरुवार से खेलने उतरेगी. यह मुकाबला इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के लिए बेहद यादगार होने जा रहा है. इंग्लैंड की तरफ से इस मुकाबले में उनका शतक पक्का है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबर है. दोनों ही टीम की नजर राजकोट टेस्ट जीतकर बढ़त हासिल करने की होगी.इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत दमदार जीत के साथ की. हैदराबाद टेस्ट मैच में ढाई दिन पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने भारत को तीसरे दिन मात देकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी. विशाखापत्तनम टेस्ट में मेहमान टीम की बल्लेबाजी नाकाम रही और भारत ने मुकाबला अपने नाम किया. अब राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. यह मैच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का 100वां टेस्ट होने वाला है.

बेन स्टोक्स का शतक पक्का
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलने उतरेंगे. अब तक 99 मैच खेलने के बाद उनके खाते में 6251 रन हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 13 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 रन का रहा है. गेंदबाजी छोड़ चुके इस खिलाड़ी ने 99 टेस्ट में 197 विकेट भी चटकाए हैं.99 टेस्ट मैच खेल चुके स्टोक्स का भारत के खिलाफ इस मैच में शतक बल्ले से आए ना आए कम से कम करियर में टेस्ट का शतक तो पक्का है. इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले स्टोक्स 15वें खिलाड़ी होंगे. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. इस महान बल्लेबाज ने 200 टेस्ट खेले हैं जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 184 टेस्ट खेलने वाले जेम्स एंडरसन हैं और वह इस दौरे पर खेल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker