छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : नशे में एक्सीडेंट कर भाग रहा था ड्राइवर, वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा
drunken accident

दुर्ग। हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा नशे के हालात में लहराती भारी वाहन को गुरुद्वारा चौक से पीछा कर खुर्सीपार चौक में रोका गया। जानकारी के मुताबिक हाईवे पेट्रोलिंग की सतरता से कोई बड़ी दुर्घटना की हनहोनी को रोका गया। बता दें कि एक्सीडेन्ट कर भारी वाहन चालक भाग रहा था। जाँच में वाहन चालक द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाया गया। धारा 185 की कार्यवाही कर वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है। न्यायालय द्वारा वाहन चालक पर 10500/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कर लायसेंस सस्पेंड करने निर्देशित किया गया है।