‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन की तस्वीर हुई लीक,इंटरनेट पर छा गए एक्टर
Mumbai:- अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: the Rule) 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं और इसकी जोर- शोर से शूटिंग चल रही है. इसी बीच फिल्म के शूटिंग सेट से कुछ ऑनलाइन लीक हुआ है. हाल ही में पता चला है कि अभिनेता एक लीक तस्वीर ऑनलाइन सामने आने के बाद एक्स पर ट्रेंड कर रही है. फोटो में अल्लू अर्जुन को ‘गंगम्मा थल्ली’ अवतार में देखा जा सकता है, जिसे फर्स्ट-लुक पोस्टर में भी शेयर किया गया था. सुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा: द रूल’ अगस्त 2024 में सिनेमाघरों में भव्य रिलीज के लिए तैयार है.हाल ही में ‘पुष्पा 2’ के सेट से अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर इंटरनेट पर छा गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लीक तस्वीर में अभिनेता साड़ी पहने नजर आ रहे हैं. साड़ी पहने अर्जुन का फर्स्ट-लुक पोस्टर याद है? लीक हुई फोटो हमें आइकॉनिक पोस्टर की याद दिलाती है.
बता दें कि फिल्म के फर्स्ट-लुक पोस्टर में अल्लू अर्जुन ने एक महिला के रूप में कपड़े पहने हुए हैं, जैसा कि कहा जाता है कि वो ‘गंगम्मा तल्ली जथारा’ में भाग ले रहे हैं, जो कि तिरुपति में प्रचलित एक अनुष्ठान है. हर साल ‘गंगम्मा तल्ली जथारा’ एक सप्ताह तक मनाया जाता है. अंतिम दिन के दौरान, पुरुष महिलाओं के रूप में तैयार होते हैं और गंगम्मा के रूप में दिखाई देते हैं. देवता बुराई का नाश करने वाले हैं.
पुष्पा: द रूल’ इस दिनम चाएगी धमाल
निर्देशक सुकुमार की ‘पुष्पा: द राइज’ दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता देवी श्री प्रसाद ने दिया है. इसी टीम के साथ फिल्म का सेकंड पार्ट भी तैयार किया जा रहा है. बीते दिन ही निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को दोबारा से कनफर्म किया था. ये फिल्म 15 अगस्त 2024 सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. यह एक पैनइंडिया फिल्म होगी और इसे 500 करोड़ के बजट बनाया जा रहा है. फिल्म में कई तरह की नई तकनीकियों का प्रयोग भी किया जा रहा है.