देश

कहां मिलेगा हाॅल टिकट,CBSE Board Exam 2024 कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

CBSE Board Exam 2024 Admit Card:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जारी डेटशीट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. एग्जाम शुरू होने में 16 दिन बचे हैं और अभी तक एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. बोर्ड एग्जाम के लिए हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड फरवरी 2024 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. छात्र अपने स्कूलों से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. हाॅट टिकट पर छात्र का नाम, क्लास, रोल नंबर आदि कई महत्वपूर्ण बातें लिखी होती हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. प्रवेश पत्र 1 फरवरी से 7 फरवरी के बीच जारी किया जा सकता है. बता दें कि रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड अलग-अलग जारी किए जाएंगे. सीबीएसई के रेगुलर छात्र प्रवेश पत्र अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से हाॅल टिकट डाउनलोड करना होगा. 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेंगी.

ऐसे डाउनलोड करें हाॅल टिकट

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • यहां 10वीं/12वीं परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • प्राइवेट छात्रों का हाॅल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.

     

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker