मनोरंजन

अरशद वारसी ने पत्नी को दिया अनूठा वैलेंटाइन गिफ्ट

Bollywood:- ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘धमाल’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में नजर आए अरशद वारसी ने साल 1999 में मारिया गोरेट्टी से शादी की थी. इस साल उनकी शादी को 25 साल होने जा रहे हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए कपल ने एक-दूसरे को स्पेशल गिफ्ट दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने बताया कि शादी के 25 साल तक उनकी शादी रजिस्टर नहीं थी. इस साल उन्होंने कोर्ट मैरिज की और अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया.

उन्होंने शादी को अब रजिस्टर्ड करने के बारे में बताया कि उन्हें कभी इस चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई और न ही उन्होंने कभी इस बारे में सोचा था. उन्हें इसकी अहमियत का अंदाजा तब हुआ जब उनके किसी करीबी की डेथ हुई. इसके साथ एहसास हुआ कि प्रॉपर्टी खरीदते समय ये बहुत जरूरी होता है. अरशद ने कहा- “हमने ये कानून की खातिर किया. मुझे लगता है कि अगर आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो यही मायने रखता है”

शादी की तारीख से नफरत

अरशद ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी शादी की तारीख से नफरत है. दरअसल उनकी शादी की तारीफ 14 फरवरी है. इसको अरशद वारसी हंसते हुए डरावना बताते हैं. अरशद ने कहा- “मुझे अपनी शादी की तारीख किसी के साथ शेयर करने से नफरत है क्योंकि ये बहुत खराब लगता है. मारिया और मैं दोनों इस बात से शर्मिंदा हैं. लेकिन हमने ये जानबूझकर नहीं किया गया था”.

झलक दिखला जा

अरशद वारसी ने अपने पिता की बात को याद करते हुए कहा- “अगर कोई किसी रिश्ते में खुश नहीं है, तो वो दूसरे रिश्ते में जा सकते हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि इससे आपको खुशी मिलेगी या नहीं.” उनका मानना ​​है कि रिश्तों को लंबा चलाने के लिए एक-दूसरे को समझने और एक्सेप्ट करने की जरूरत होती है. बात अगर अरशद वारसी के वर्कफ्रंट की करें तो वो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ को जज करते नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker