नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस सीजन में संजू सैमसन ने बतौर बल्लेबाज भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने इस बार आईपीएल में एक ऐसा कारनामा किया है जो वह इससे पहले कभी नहीं कर सके थे।
संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा छू लिया। खास बात ये है कि संजू सैमसन आईपीएल में 2013 से खेल रहे हैं। लेकिन वह अपने 11 साल के आईपीएल करियर के दौरान पहली बार 500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं। संजू सैमसन ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेल हैं, इस दौरान उन्होंने 56.00 की औसत से 504 रन बनाए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले कप्तान भी बने हैं।