नई दिल्ली। भाजपा की महिला सांसद पूनम महाजन, जिन्होंने नए साल का स्वागत विमान से छलांग लगाकर किया। दरअसल, बीजेपी सांसद पूनम ने दुबई में स्काई डाइविंग कर साल के खत्म होने और 2024 के शुरू होने का आगाज किया। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर किया है।
सांसद पूनम महाजन ने कहा कि ‘जो लोग कभी छलांग नहीं लगाते हैं, वे कभी उड़ते भी नहीं हैं। नए साल में ज्यादा ताकत के साथ एंट्री कर रही हूं।अपनी बकेट लिस्ट में डाइविंग पर टिक भी लगा लिया है। सभी को 2024 की बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही स्काई डाइविंग करना चाहती थीं और अब उन्होंने ऐसा कर लिया है। वह स्काई डाइविंग के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई पहुंची थीं। यहां उन्होंने नए साल के मौके पर अपना सपना भी पूरा कर लिया।
Great mix of humor and insight! For additional info, click here: READ MORE. Any thoughts?