कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात एक सीएएफ के जवान ने अपने सर्विस रायफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जवान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना कोंडागांव जिले कुधूर कैंप का है, जहां सीएएफ के 5 वी बटालियन के एफ कंपनी में पदस्थ सीएएफ के जवान वीरेंद्र कुमार चिंडा ने गुरुवार सुबह अपने सर्विस बंदूक से खुद गोली मार लिया, बताया जा रहा है कि गोली जवान के पेट में लगी है। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।