
नई दिल्ली। 6000 करोड़ के महादेव ऑनलाइन बुक ऐप घोटाले में नया मोड़ आया है। ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल के बारे में खबर है कि वह यूएई से फरार हो गया है। सूत्रों के अनुसार, रवि उप्पल इस घोटाले का प्रमुख मास्टरमाइंड माना जा रहा है और उसकी लोकेशन को लेकर अब कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही।
यह मामला छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर से शुरू हुआ था, जिसमें रवि उप्पल और उसके साझेदार सौरभ चंद्राकर मुख्य आरोपी हैं। बताया जाता है कि ऐप का संचालन दुबई से किया जा रहा था, जहां दिसंबर 2023 में रवि उप्पल को यूएई अधिकारियों ने संक्षिप्त रूप से हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।
इस पूरे घोटाले की जांच अब सीबीआई और ईडी संयुक्त रूप से कर रही हैं। सीबीआई ने अगस्त 2024 में यह केस छत्तीसगढ़ पुलिस से अपने हाथ में लिया था। वहीं, सौरभ चंद्राकर को अक्टूबर 2024 में इंटरपोल रेड नोटिस पर गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई।
रवि उप्पल के अचानक लापता होने से उसके देश छोड़ने की आशंका गहरा गई है। दोनों एजेंसियों—सीबीआई और ईडी—ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।



