अपराध / हादसाछत्तीसगढ़
Trending

कोर्ट ने वीरेंद्र तोमर को भेजा जेल, फरार रोहित तोमर की तलाश तेज

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी को आतंकित करने वाले कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पूछताछ के दौरान तोमर ने पुलिस को अपने छुपने के ठिकानों और कुछ संपत्तियों की जानकारी भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

कोर्ट के बाहर समर्थकों का हंगामा
वीरेंद्र तोमर को पेश किए जाने के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर उसके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी और हंगामा किया। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।

151 दिन बाद गिरफ्तारी, कई राज्यों में छुपता रहा
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रायपुर पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। वह 151 दिनों से फरार था और लगातार पुलिस को चकमा देता घूम रहा था।

वह रायपुर से भागकर पहले उत्तर प्रदेश, फिर दिल्ली, उसके बाद राजस्थान, और अंत में मध्यप्रदेश पहुंचा। मध्यप्रदेश में उसने कुछ स्थानीय नेताओं से मदद मांगने की भी कोशिश की थी। अंततः ग्वालियर में किराए के मकान से पकड़ा गया। रायपुर लाए जाने के बाद पुलिस ने इलाके में उसका जुलूस निकाला।

तोमर ब्रदर्स पर 7 मामले दर्ज
जून महीने के भीतर ही वीरेंद्र और उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के 7 मामले दर्ज हुए। 1 केस तेलीबांधा थाना, 6 केस पुरानी बस्ती थाना में दर्ज हैं। इन मामलों में पुलिस दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी और वे फरार हो गए थे।

रोहित तोमर अब भी फरार
अब पुलिस रोहित तोमर की तलाश में दबिश दे रही है। कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

Related Articles

Back to top button