देश दुनियां
Trending

एयर इंडिया का विमान भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग! 172 यात्री बाल-बाल बचे

नई दिल्ली । दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण सोमवार रात आपात स्थिति में भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि विमान के ‘कार्गो होल्ड’ में खतरे की चेतावनी मिलने के बाद उड़ान (एआईसी 2487, ए320 नियो, वीटी-ईएक्सओ) को भोपाल हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए भारतीय समयानुसार रात सात बजकर 33 मिनट पर बजे पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। कुछ ही मिनटों बाद, चालक दल ने पुष्टि की कि खतरा टल गया है और सभी विमान प्रणालियां सामान्य हैं। विमान में 172 यात्री सवार थे और यह विमान रात आठ बजे सुरक्षित उतर गया। सभी परिचालन अब सामान्य हैं।’’

भोपाल हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण, अग्निशमन सेवा और विमानन कंपनियों के कर्मियों ने विमान को सुरक्षित उतारने के लिए स्थिति को कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया। हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि इस घटना से हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।

एयर इंडिया ने बयान जारी किया

“3 नवंबर को दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या AI2487 को एक संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। विमान भोपाल में सुरक्षित उतर गया और एहतियाती जाँच चल रही है, जिसमें सुधार के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। एयर इंडिया इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। भोपाल में हमारी ग्राउंड टीम यात्रियों को तत्काल सहायता और सहयोग प्रदान कर रही है। यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “एयर इंडिया में, हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

इससे पहले आज, सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मंगोलिया के उलानबटोर में एहतियातन उतारना पड़ा, क्योंकि चालक दल को रास्ते में तकनीकी खराबी का संदेह था।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रहे 2 नवंबर के विमान AI174 को मंगोलिया के उलानबटोर में एहतियातन उतारना पड़ा, क्योंकि चालक दल को रास्ते में तकनीकी खराबी का संदेह था।”

प्रवक्ता ने कहा, “हम सभी यात्रियों की सहायता के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सभी को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “अप्रत्याशित स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”

एयरलाइन के प्रवक्ता ने आश्वासन दिया, “एयर इंडिया में यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button