छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : घर में सो रहे थे बुजुर्ग दंपती, हाथियों ने कुचल कर मार डाला

The elderly were sleeping in the house

अंबिकापुर  । सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम दरहोरा में जंगल के किनारे रहने वाले बुजुर्ग दंपती को हाथियों ने मार डाला। सोमवार भोर में पहुंचे दो दंतैल हाथियों ने बुजुर्ग दंपती का घर क्षतिग्रस्त करने के साथ ही पति-पत्नी को कुचल दिया। दोनों हाथी अभी भी पास के जंगल में ही जमे हुए हैं। हाथियों के कारण क्षेत्र में भय का माहौल है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र जंगली हाथियों से सर्वाधिक प्रभावित है। इसके बाद भी जंगली हाथियों की सही तरीके से निगरानी नहीं हो रही है।सोमवार की भोर में दो हाथी ग्राम दरहोरा में जंगल किनारे रहने वाले बुजुर्ग दंपती के घर के नजदीक पहुंच गए। हाथियों की निगरानी नहीं हो रही थी। घर के भीतर बुजुर्ग हरिधन (70) साथ पत्नी नन्ही (65) सो रही थी। हाथियों ने घर को तोड़ना शुरू किया। डरकर दोनों घर से बाहर निकल आए। हाथियों से अचानक सामना हो गया। बुजुर्ग दंपती भाग नहीं सके। हाथियों ने दोनों को मार डाला। एक दंतैल सीतापुर, लुंड्रा से अंबिकापुर वनपरिक्षेत्र होते हुए कल्याणपुर के रास्ते प्रतापपुर वनपरिक्षेत्र में पहुंचा है।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker