आयुक्त अबिनाश मिश्रा बूढ़ातालाब परिक्रमापथ के कार्य की प्रगति देखी
रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पुराना बस स्टेण्ड में मल्टी लेबल पार्किंग में इंटीग्रेडेट कमांड कण्ट्रोल सेंटर ( आईसीसीसी ) का निरीक्षण किया. उनके साथ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ उज्जवल पोरवाल, निगम उपायुक्त श्री ए. के. हालदार, अधीक्षण अभियन्ता श्री बी. आर. अग्रवाल, पंकज कुमार पंचाईती सहित नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे. आयुक्त ने ऐतिहासिक बूढ़ातालाब ( स्वामी विवेकानंद सरोवर ) में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा करवाये जा रहे परिक्रमापथ बायपास के कार्य की प्रगति देखी. आयुक्त ने अधिकारियों से बूढातालाब की ड्रेनेज प्रणाली की स्थल पर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त ने बूढातालाब के किनारे फुटपाथ बनाने के निर्देश दिये हैं. आयुक्त ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महाराजबंध तालाब में किये जा रहे एसटीपी के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया एवं बूढ़ातालाब तथा महाराजबंध तालाब में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया. आयुक्त ने विभिन्न स्थानों पर वेंडिंग जोन के लिये उपयुक्त स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त ने विभिन्न मुख्य मार्गो एवं वार्डों में नगर निगम के सफाई अभियान का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुधारने के सम्बन्ध में निर्देशित किया।
This was both informative and hilarious! For further reading, check out: LEARN MORE. What do others think?