छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

नगर निगम की कांग्रेसी सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया: मंजूषा भगत

अंबिकापुर, जावेद अंसारी । भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती मंजूषा भगत सहित अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, नगर निगम अंबिकापुर चुनाव संयोजक अखिलेश सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी तथा जिला सह कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के आतिथ्य में वार्ड क्रमांक 47 गंगापुर वार्ड की बीजेपी पार्षद प्रत्याशी श्रीमती संतोला सिंह के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात्‌ घर घर जन संपर्क अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 गुरु घासीदास वार्ड में पार्षद प्रत्याशी विनोद वर्मा तथा भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व वार्ड की बहनों के साथ महापौर प्रत्याशी ने वार्ड वासियों से आत्मीय भेंट कर बीजेपी को वोट देने की अपील की।

इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने कहा कि पिछले 10 सालों के कांग्रेसी निगम सरकार में नगर वासी बुनियादी सुविधाओं को लेकर तरसते रहे।

नगर में विकास के लिए तो कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, अगर किया भी तो केवल भ्रष्टाचार। इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की अमृत मिशन योजना अंतर्गत 106 करोड़ राशि का दुरुपयोग किया है।

निगम क्षेत्र में जल प्रदाय के लिए सही रूप से न पाइपलाइन बिछाया गया और न हीं योजनाबद्ध तरीके से संपूर्ण राशि को इस काम में लगाया गया है।

कांग्रेसियों ने कागज में सम्पूर्ण राशि का खर्च होना बता दिया लेकिन वास्तव में अधिकांश राशि का बंदरबांट करके केंद्र सरकार के अमृत जल मिशन को भ्रष्टाचार के हवाले कर दिया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि नगर निगम के पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए लेकिन किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।

जनता से सिटी बस का संचालन, समेकित कर, संपति कर जलकर आधा करने का वादा किया लेकिन इसे भी पूरा नहीं किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी रविंद्र तिवारी, संजू सेठ, निर्मल पांडे, गौतम विश्वकर्मा, सुरेंद्र सोनी, शैलेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker