नई दिल्ली । भारत में घातक कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गई है। जहां देशभर में पिछले 24 घंटों में 602 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से पांच लोगों की मौत चुकी है। देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या अब 4440 हो चुकी है। मंगलवार तक सक्रिय मामलों की संख्या 4,565 थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 573 नए मामले देखे गए थे और 24 घंटों में हरियाणा और कर्नाटक में कोविड के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के कारण भारत सहित कई अन्य देशों में संक्रमण की रफ्तार में वृद्धि देखी जा रही है।
पिछले एक माह के भीतर देश के कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल दर्ज किया गया है। हालिया रिपोर्ट में ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक दस राज्यों में पुष्टि की खबर है। इन राज्यों में केरल और गोवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। केरल में JN.1 से 133 और गोवा में 51 लोगों को संक्रमित पाया गया है।
This piece was both informative and amusing! For more, visit: LEARN MORE. Keen to hear everyone’s views!