निगम की बड़ी कार्रवाई अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के नगर निवेश विभाग की टीम ने नगर पालिक निगम को प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व, कार्यपालन अभियन्ता अभिषेक गुप्ता, उप अभियन्ता सुश्री रूचिका मिश्रा एवं सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से स्थल निरीक्षण के दौरान जनशिकायत सही मिलने पर अभियान चलाकर महादेवघाट रायपुरा मार्ग में शनि मन्दिर एवं गौठान के समीप अवैध रूप से कब्जा जमाकर ठेले लगाकर जनअसुविधा उत्पन्न कर रहे अवैध ठेलों को हटाकर सड़क को कब्जे से मुक्त करवाया। इन अवैध ठेलों, गुमटियों से अवैध गतिविधियों को किये जाने की जनशिकायत मिली, जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने कार्यवाही कर अवैध ठेले गुमटियों को हटाया , जिससे आमजनों, राहगीरों,वाहन चालकों को यातायात जाम से तत्काल राहत मिली एवं यातायात पूरी तरह सुविधाजनक हो गया। इस तरह प्राप्त जनशिकायत का जोन नगर निवेश विभाग द्वारा त्वरित निदान किया गया। वहीं नगर पालिक निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने रायपुरा में शासकीय भूमि पर कब्जा स्वत: हटाने की पूर्व में नगर निगम जोन 8 द्वारा दी गयी नोटिस के बावजूद भी अब तक शासकीय भूमि से स्वत: कब्जा नहीं हटाए जाने को पाकर अभियान चलाकर कब्जा हटाया एवं रायपुरा में शासकीय भूमि को कब्जामुक्त करवाकर प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया।
I appreciate the humor in your analysis! For additional info, visit: FIND OUT MORE. What do you think?