महबूबनगर । तेलुगू और कन्नड़ टीवी सीरियल में बतौर एक्ट्रेस नजर आने वाली पवित्रा जयराम का निधन हो गया है। उनके निधन से फैंस को तगड़ा झटका लगा।
मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के महबूबनगर के पास एक भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक्ट्रेस का निधन हो गया। तेलुगू टेलीविजनय सीरीज ‘त्रिनयनी’ में तिलोत्तमा का रोल प्ले करने वाली पवित्रा जयराम इस शो से काफी लोकप्रिय हो गई थीं।
उन्होंने इसके अलावा भी कई टीवी शोज किए हैं। इंस्टाग्राम पर भी वो एक्टिव थीं और अब फैंस उनके पुराने पोस्ट देखकर यकीन नहीं कर पा रहे कि वो अब नहीं हैं।