रायपुर । जनसम्पर्क संचालनालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। अपर संचालक जे.एल. दरियो ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर संचालक उमेश मिश्रा, आलोक देव, संतोष मौर्य, संयुक्त संचालक पवन गुप्ता, बालमुकुंद तम्बोली सहित संचालनालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
This article is a gem! The insights provided are very valuable. For additional information, check out: DISCOVER MORE. Looking forward to the discussion!