नई दिल्ली। भारतीय महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसका ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए की। अब सुनील अपना आखिरी मुकाबला कुवैत के खिलाफ खेलेंगे। वीडियो में उन्होंने अपने सफर पर बात की कहा कि अब नए लोगों को मौका देने का समय है। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
संन्यास की घोषणा करते हुए छेत्री ने अपने सफर को याद किया और कहा, मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना पहला मैच खेला था। मेरा पहला मैच, मेरा पहला गोल, ये मेरे सफर का सबसे यादगार पल रहा।
उन्होंने आगे कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने मैच खेल जाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने संन्यास लेने का तय किया तो उन्होंने सबसे पहले अपने मात-पिता और पत्नी को इस बारे में बताया।
2005 में डेब्यू करने वाले छेत्री ने देश के लिए 94 गोल किए हैं। वह भारत के सर्वकालिक शीर्ष स्कोर और सर्वाधिक कैप्ड खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेंगे। वह सक्रिय खिलाड़ियों में गोल स्कोरर की सूची में क्रिस्टियानों रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद तीसरे स्थान पर हैं।