राजधानी
Trending
दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में दसवें तीर्थंकर शीतलनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया
चतुर्दशी तिथि पर अभिषेक वृहद शांति धारा की गई
रायपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर में पौष कृष्ण चतुर्दशी, वीर निर्माण संवत 2250 आज बुधवार को दसवें तीर्थंकर श्री शीतल नाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महामहोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर सभी ने भगवान शीतलनाथ जी का रजत कलश से अभिषेक किया।
ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया कि आज जैन संप्रदाय के 10वें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक दिवस है। आज के दिन भगवान शीतल नाथ जी को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, केवल ज्ञान प्राप्त करने उपरांत उन्होंने अपने मोक्ष मार्ग को प्रशस्त किया । आज मंदिर जी में भगवान शीतल नाथ का रजत कलशों से अभिषेक किया, साथ ही आज की वृहद चमत्कारिक, कष्ट निवारक,सुख समृद्धि प्रदाता शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रवीण जैन मामा जैनम ज्वेलर्स वालों को प्राप्त हुआ है। जिसमें आज बड़े मंदिर में दसवें तीर्थंकर श्री शीतल नाथ भगवान का रजत कलशों से शांति धारा का वाचन सुरेश मोदी द्वारा किया गया , तत्पश्चात उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने की । श्रीजी की संगीतमय मंगल आरती की सभी से अष्टद्रव्यों से शीतलनाथ भगवान का पूजन व निर्वाण कांड पढ़कर महाअर्घ चढ़ाया। अंत में विसर्जन पाठ कर विसर्जन किया। इस अवसर आज ट्रस्ट कमेटी के ट्रस्टी संजय जैन सतना उपाध्यक्ष, श्रेयश जैन, बालू प्रवीण जैन, सुरेश मोदी, बंटी जैन, प्रणीत जैन, सुजीत जैन, किशोर जैन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं।