चुनाव के इस दौर में कई प्रत्याशी दल बदल कर चुनावी मैदान में खड़े हो गए हैं

अंबिकापुर जावेद अंसारी। अंबिकापुर में कांग्रेस से अलग होकर कुछ लोगों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला भी लिया है।वर्षों तक कांग्रेस के लिए काम करने वाले लोग चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बागी बन गए हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे बागी लोगों पर कार्रवाई करते हुए सरगुजा जिला अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया, इधर पार्टी से निष्कासित हुए लोग अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
जिसके लिए बाकायदा वार्डो का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 42 में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मो. फिरोज इदरीशी वार्ड के जन समूहों के साथ अपना निर्दलीय प्रचार प्रसार कर रहे हैं, घर घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं, बीते 5 वर्षों में जो काम नहीं हो सके हैं और जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भी अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं देखना होगा अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 42 में होने वाले त्रिकोणीय पार्षदी चुनाव के मुकाबले में जनता किसके हक में फैसला करेगी, ये तो आने वाले 15 तारीख को हि पता चल सकेगा।