कोरोना के मामलों में तेजी 24 घंटे में 841 नए मामले 3 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं। ये सामने 227 दिनों में सबसे अधिक आंके गए हैं।
कोरोना केस बढऩे के साथ एक्टिव केस की संख्या भी 4,309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में केरल, कर्नाटक और बिहार से एक-एक व्यक्ति की मौत के तीन नए मामले सामने आए हैं।
इसी माह 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के सामने आने और ठंड के मौसम के बाद मामले फिर से बढ़ गए हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी जब चरम पर थी तो दैनिक मामलों की संख्या लाखों में थी, जो 2020 की शुरुआत में शुरू हुई और तब से लगभग चार वर्षों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो गए थे। बीते तीन सालों में कोरोना से 5.3 लाख से अधिक मौतें भी हुईं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 40 लाख से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है।
I loved the wit in this piece! For more on this topic, visit: EXPLORE FURTHER. Keen to hear everyone’s views!