खेल

Ind vs SA 2st Test :भारतीय टीम को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में है, जहं 3 जनवरी से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. मगर, इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. असल में भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नेट सेशन के दौरान चोट लगी है. हालांकि, उनकी ये चोट कितनी गंभीर है, इसके बारे में पता तो स्कैन के बाद ही चलेगा. मगर, शार्दुल की चोट ने भारतीय खेमे में टेंशन बढ़ा दी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केप टाउ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इसकी तैयारी में जुट गई है. मगर, प्रैक्टिस के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को चोट लगी है. रिपोट्र्स की मानें, तो उनकी इंजरी की गंभीरता का पता, तो स्कैन के बाद ही चल पाएगा. लेकिन चोट के बाद शार्दुल ठाकुर काफी परेशान नजर आ रहे थे. बता दें, शार्दुल को बल्लेबाजी करते हुए ये चोट लगी है. मगर, इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी कुछ भी नहीं की.
दरअसल, शार्दुल थ्रोडाउन के लिए सबसे पहले पहुंचे थे. वह बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन से गेंद का सामना कर रहे थे तो उनके बाएं कंधे में गेंद लगी. यह नेट सेशन शुरू होने के 15 मिनट के बाद की बात है. ठाकुर शॉर्ट गेंद का बचाव नहीं कर सके, पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान भी ठीक ऐसा ही हुआ था. वह गेंद लगते ही दर्द से चिल्लाने लगे. इसके बाद फिजियो ने उनके कंधे के चारों ओर आइस पैक लगाया और उन्होंने फिर प्रैक्टिस नहीं की. अब देखने वाली बात होगी कि शार्दुल की ये चोट कितने वक्त में ठीक होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker