आमिर खान की फिल्म की वजह से अटकी खेसारी लाल की रंग दे बसंती
Bollwood:- भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार भी वजह उनकी पैन इंडिया फिल्म ‘रंग दे बसंती’ है. पिक्चर 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन रिलीज से पहले ही पिक्चर के टाइटल को लेकर पेंच फंस गया है. पता लगा है कि फिल्म के टाइटल को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष ने ऐतराज जताया है. इसी बीच एक्टर ने फिल्म को रिलीज करने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है. खेसारी लाल यादव की ये फिल्म 22 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में इसके टाइटल को लेकर मामला फंसता नजर आ रहा है. जिससे मेकर्स और एक्टर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि, सारे क्लियरेंस के बाद फिल्म के नाम पर ऐतराज करना सही नहीं है.
आखिर क्यों अटकी खेसारी लाल की रंग दे बसंती
खेसारी लाल यादव इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में पब्लिक शो के दौरान उन्होंने कहा कि, ‘रंग दे बसंती’ भोजपुरी की बहुत बड़ी फिल्म है. लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसपर रोक लगाकर सही नहीं किया है. पिक्चर में ऐसी कोई भी दिक्कत नहीं है हर जगह इसे क्लीयरेंस मिल चुका है. लेकिन बोर्ड के चेयरमैन क्यों इस पर रोक लगा रहे हैं ये समझ नहीं आ रहा है. इस स्टेज शो के दौरान वो पीएम से गुहार लगाते भी दिखाई दिए हैं.