लखबीर सिंह लांडा आतंकवादी घोषित
नई दिल्ली। कनाडा में रह रहे खालिस्तानी और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नेता लखबीर सिंह लांडा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को आतंकवादी घोषित कर दिया है। लांडा को भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए यूएपीए अधिनियम के तहत व्यक्तिगत आतंकवादी के रूप में घोषित किया है। लखबीर मूल रूप से पंजाब का निवासी है, लेकिन हाल ही में वह कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ साजिशों में शामिल है।
खालिस्तानी लखबीर सिंह लांडा पर आरोप है कि उसने मोहाली, पंजाब में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स पर रॉकेट की मदद से ग्रेनेड हमला करवाया था। इसके साथ ही वह पाकिस्तान से भारत में हथियारों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की तस्करी करता है। लखबीर को मोहाली में पिछले साल 9 मई को पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। इस हमले के बाद से लांडा पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से मोस्ट वांटेड आतंकी घोषित किया गया और एनआईए ने इस पर इनाम भी रखा है।
गृहमंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आतंकी लखबीर सिंह लांडा को सीमा पार से मोहाली में स्थित पंजाब स्टेट इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की इमारत पर रॉकेट से हमला करने का आरोप है। इसके अलावा वह पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीमा पार से विभिन्न मॉड्यूलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथियार, परिष्कृत हथियार, और विस्फोटकों की आपूर्ति में शामिल करने आतंकी मॉड्यूल को स्थापित करने, जबरन वसूली, हत्याएं, आईईडी लगाने, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में भी भाग लेने का आरोपी बताया गया है। उसे विभिन्न आपराधिक मामलों, जैसे कि टारगेट किलिंग, जबरन वसूली, और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी शामिल होते हुए देखा गया है।
I enjoyed the humor in this article! For more, click here: LEARN MORE. Let’s discuss!