सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं को पिलाई शराब, 3 टीचर्स को किया एपीओ, विदाई समारोह में छलके थे जाम
हनुमानगढ़:- हनुमानगढ़ जिले के भादरा इलाके के भाड़ी गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पिलाने के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग ने स्कूल के तीन टीचर्स को वहां से हटाकर एपीओ कर दिया है. हालांकि अभी तक इन टीचर्स की इस मामले में कोई संलिप्तता सामने नहीं आई है लेकिन ग्रामीणों की मांग और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीनों टीचर्स को एपीओ किया गया है.
शिक्षा विभाग के अनुसार एपीओ किए गए टीचर्स में भानीराम, देवीलाल और सीमा शामिल हैं. इनको एपीओ करते हुए ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं. दरअसल बीते दिनों भाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई पार्टी दी गई थी. इस विदाई पार्टी में स्कूल का लगभग पूरा स्टाफ शामिल था. इस पार्टी में विद्यार्थियों को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पिलाने का मामला सामने आया था. कोल्ड ड्रिंक में शराब किसने मिलाई थी इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन उसे पीकर एक छात्रा बेहोश भी हो गई थी.
इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण भड़क उठे थे और उन्होंने बवाल कर दिया था. आक्रोशित हुए ग्रामीणों की मांग थी कि दोषी टीचर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामानुज भारद्वाज ने बुधवार को सुबह घटना की जांच करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए जांच टीम का गठन किया था. बाद में इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग की टीम ने जांच कार्रवाई शुरू की थी. शिक्षा विभाग की इस जांच को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाडी के शिक्षक भानीराम, देवीलाल और शिक्षिका सीमा को अब एपीओ कर दिया गया है.