देश
मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुना मन की बात कार्यक्रम
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन के बात कार्यक्रम को विंध्य कोठी स्थित निवास पर सुना।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘108 अंक का बड़ा महत्व है। इसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, यह अंक असीम आस्था से जुड़ा है। इसलिए मन की बात का 108वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है। बीते एपिसोड में हमने जनभागीदारी के कई पड़ाव पार किए हैं। हमें अब नई तेजी से नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना है।’ पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल 2024 की शुभकामनाएं दी।
Fantastic perspective! The points you made are thought-provoking. For more information, I found this resource useful: FIND OUT MORE. What do others think about this?