
एक्ट्रेस काजोल ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी उतना ही चर्च में बना रहता है। हाल ही में काजोल को एक देसी लुक में देखा गया है, जिसमें उन्होंने लाल रंग का ट्यूनिक और जींस पहना हुआ था। आप भी चाहें तो इस लुक पर एक नजर डालकर अपने गर्मियों के लुक को बदल सकती हैं और आरामदायक महसूस कर सकती हैं।
बता दें, काजोल ने जो लुक अपनाया उसकी कीमत लगभग ₹4,800 बताई जा रही है। इसकी खास बात यह है कि, गर्मियों के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है। सिल्क का लाइट और ब्रीदेबल फैब्रिक गर्मी में आरामदायक रहता है और साथ ही स्टाइलिश भी दिखता है। इस रेड ट्यूनिक पर बेज रंग की ट्रेडिशनल प्रिंट बनी हुई थी, जो लुक को खूबसूरत बना रही थी।