अयोध्या । अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रामनगरी में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से निकलकर रोड शो करते हुए अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचे। पीएम मोदी आज अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं।
अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन मंदिरों की नागर शैली के ‘शिखर’ की तर्ज पर गुंबद और भगवान राम के प्रतीक चिह्न धनुष-बाण से सुसज्जित है। अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। नया भवन पुराने स्टेशन भवन के बगल में स्थित है। अयोध्या जिले में दो मुख्य रेलवे स्टेशन अयोध्या शहर में स्थित अयोध्या जंक्शन और फैजाबाद शहर में अयोध्या कैंट (जो पहले फैजाबाद जंक्शन) हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019 में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या जिला कर दिया था और उसके बाद 2021 में फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया गया।
Very well-written and funny! For more details, click here: EXPLORE NOW. Looking forward to everyone’s opinions!