लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या दौरे पर हैं। आज पीएम ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। इस बीच पीएम मोदी अचानक प्रोटोकॉल तोड़ अयोध्या की एक दलित बस्ती में पहुंच गए। यहां पीएम मोदी मीरा के हाथ की बनी चाय की चुस्की ली।
पीएम नरेंद्र मोदी की छवि ऐसे जनप्रिय नेता की है, जो सीधे जनता से संवाद करते हैं। इस बात की झलक आज बखूबी अयोध्या में भी देखने को मिली, जब वे पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर अचानक पहुंच गए। पीएम ने योजना की लाभार्थी के आवास पर चाय भी पी और उनसे संक्षिप्त बातचीत की।
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थी मीरा के परिवारवालों से भी मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। वह बोलीं, पहले मेरा कच्चा घर था पर अब पक्का हो चुका है। उन्होंने कहा कि आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस दौरान मीरा के परिवार से पीएम मोदी ने लगभग 10-15 तक बात की।मीरा ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा और स्थानीय बच्चों संग सेल्फी भी खिंचवाई।
Your humor made this topic so engaging! For further reading, click here: DISCOVER MORE. Looking forward to the discussion!